20 April 2024 Current Affairs in Hindi|आज का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

Follow us on

20 April 2024 Current Affairs in Hindi|आज का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

इस Post में हम 20 April 2024 Current Affairs in Hindi आगामी सभी प्रकार के परीक्षाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है जैसे: SSC , BPSC , Railway , Banking , UPSC , अग्निवीर Exams आदि. इसलिए आपको पूरी Post को ध्यान से पढ़ना है क्योंकि मै इस पोस्ट को आपके लिए बहुत बारीकी से लिखता हूँ . और Govt job के लिए करंट अफेयर्स की जानकारी अत्यंत आवश्यक है . करंट अफेयर्स से आपको देश-दुनिया की खबर का भी पता चलता रहेगा .

Also Read: 20 April 2024 Current Affairs in Hindi

Q1. हाल में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्‍सव का उद्घाटन कौन किया ?
A. आचार्य लोकेश मुनि
B. द्रोपदी मुर्मू
C. नरेंद्र मोदी
D. इनमे से कोई नहीं

Ans:-नरेंद्र मोदी

महावीर जयंती के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्‍सव का उद्घाटन करेंगे . इस अवसर पर पीएम मोदी एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे . साथ ही जैन धर्म के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया।

Q2. विश्व लीवर दिवस हर साल कब मनाई जाती है ?When World Lever Day celebrated every year ? 
A. 22 जनवरी
B. 15 फरवरी
C. 20 मार्च
D. 19 अप्रैल

Ans:-19 अप्रैल

19 अप्रैल को हर साल विश्व लीवर दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है . लीवर बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है .

 

Q3. हाल ही में भारत ने किन दो देशों को 10-10 हजार मीट्रिक टन प्याज का निर्यात किया ?
A. नेपाल
B. यूएई
C. श्रीलंका
D. B & C 

Ans:- यूएई और श्रीलंका

सरकार ने प्याज पर निर्यात पर प्रतिबन्ध लगाकर प्याज के दाम पर कण्ट्रोल किया . और अपने पडोसी देशों को निर्यात किया . सरकार ने श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात को 20 हजार मीट्रिक टन प्याज निर्यात दे दी है यानि दोनों देशों को 10 हजार मीट्रिक टन प्याज भेजी जाएगी . सरकार इन देशों बांग्लादेश को 50 हजार मीट्रिक टन, संयुक्त अरब अमीरात को 34,400 मीट्रिक टन, श्रीलंका को 10 हजार मीट्रिक टन, बहरीन को 3 हजार मीट्रिक टन, मॉरीशस को 1,200 मीट्रिक टन और भूटान को 550 मीट्रिक टन प्याज की अनुमति दे चुकी है।


Follow us on

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.