19 April 2024 Current Affairs in Hindi|आज का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

Follow us on

19 April 2024 Current Affairs in Hindi|आज का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स : हाल में नीलकमल स्लीप ने किस अभिनेता को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया ? हाल में नोबेल पुरुष्कार विजेता पीटर हिग्स का निधन हो गया वे कौन थे ?हाल में किस राज्य में ड्रोन से खेती करने की मंजूरी सरकार ने दे दी है ?हाल में अयोध्या राम मंदिर के थीम पर चांदी का रंगीन सिक्का कहाँ जारी किया गया ?हाल में रैडिसन ग्रुप ऑफ़ होटल्स ने किस राज्य में अपना पहला होटल खोला ?

इस Post में हम 19 April 2024 Current Affairs in Hindi आगामी सभी प्रकार के परीक्षाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है जैसे: SSC , BPSC , Railway , Banking , UPSC , अग्निवीर Exams आदि. इसलिए आपको पूरी Post को ध्यान से पढ़ना है क्योंकि मै इस पोस्ट को आपके लिए बहुत बारीकी से लिखता हूँ . और Govt job के लिए करंट अफेयर्स की जानकारी अत्यंत आवश्यक है . करंट अफेयर्स से आपको देश-दुनिया की खबर का भी पता चलता रहेगा .

Also Read: 18 April 2024 Current Affairs in Hindi

Q1. हाल में नीलकमल स्लीप ने किस अभिनेता को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया ?Neelkamal Sleep appointed a brand ambassador which actor recently ?
A. शाहरुख़ खान
B. अमिताभ बच्चन
C. अक्षय कुमार
D. रणबीर कपूर

Ans:-रणबीर कपूर

नीलकमल फर्नीचर ने अपने नई ब्रांड नीलकमल स्लीप के प्रमोट करने के लिए दिग्गज अभिनेता रणबीर कपूर को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है . उन्हें विश्वास है की रणबीर नै पीढ़ी को अपने ब्रांड के प्रति आकर्षित कर पाएगा .

  • Eveready ने नीरज चोपड़ा को ब्रांड अम्बेसडर बनाया .
  • बेहरोज़ बिरयानी ने शैफ अली खान को ब्रांड एम्बेसडर बनाया .
  • अभिनेत्री नयनतारा Slice ने ब्रांड एम्बेसडर बनाया .
  • कैटरीना कैफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने ब्रांड एम्बेसडर बनाया .
  • BPCL के ब्रांड एमबस्डर राहुल द्रविड़ है .
  • SBI के ब्रांड एमबस्डर महेंद्र सिंह धोनी है .
  • Aprilia की सुपरबाइक के ब्रांड एंबेसडर जॉन अब्राहम को बनाया गया .

19 April 2024 Current Affairs in Hindi 

Q2. हाल में नोबेल पुरुष्कार विजेता पीटर हिग्स का निधन हो गया वे कौन थे ?
A. राजनेता
B. राष्ट्राध्यक्ष
C. अभिनेता
D. वैज्ञानिक

Ans:-वैज्ञानिक

पीटर हिग्स एक वैज्ञानिक थे जिनका 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इन्हे गॉड पार्टिकल की खोज के लिए नोबेल प्राइज दिया गया था . इसने यह समझाने में मदद की थी कि बिग बैंग के बाद सृष्टि की रचना कैसे हुई। वे एक शख्सियत और प्रतिभाशाली वैज्ञानिक थे। इन्हे भौतिकी विज्ञानं में नोबेल प्राइज दिया गया था . इन्होने साल 2012 में सैद्धांतिक भौतिकी के लिए हिग्स सेंटर की स्थापना की थी।

Q3. हाल में किस राज्य में ड्रोन से खेती करने की मंजूरी सरकार ने दे दी है ?
A. राजस्थान
B. गुजरात
C. उत्तराखंड
D. उत्तर प्रदेश

Ans:-उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में अब ड्रोन से खेती होगी इसके लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है . ड्रोन से खेती करने के लिए कानपूर से सर्टिफिकेट लेनी होगी . कानपूर में चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि को पहला एकलौता नॉलेज सेंटर की स्थापना की गई है . इस विवि में ड्रोन से जुड़े शार्ट टर्म में सभी कोर्स तथा प्रशिक्षण दिया जाएगा . वैज्ञानिकों ने ऐसी ड्रोन की तकनीक विकसित की है जिससे मदद से दवा का छिड़काव, फसलों की निगरानी, मिटटी व् पौधों की स्थास्थ्य रिपोर्ट सभी मोबाइल में प्राप्त होगी , जिससे किसानों के फसल में कई गुना वृद्धि होगी जिससे उनकी आमदनी बढ़ जाएगी .

Q4. हाल में अयोध्या राम मंदिर के थीम पर चांदी का रंगीन सिक्का कहाँ जारी किया गया ?
A. अयोध्या
B. लखनऊ
C. इलाहबाद
D. नई दिल्ली

Ans:-नई दिल्ली

अयोध्या में भगवान् राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद लोग अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है . इसलिए राम मंदिर का प्रसाद, सरयू का जल जैसी खास चीजों की काफी डिमांड है। जो लोग अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन नहीं कर पाए हैं वे ऑन लाइन प्रसाद मंगवा रहे हैं। सरकार ने सार्वजनिक बिक्री के लिए सीमित संस्करण वाला 50 ग्राम रंगीन चांदी का सिक्का जारी किया है। सार्वजनिक बिक्री के लिए जारी इस एक सिक्के की कीमत 5860/- रुपये है। 50 ग्राम वजन का यह सिक्का 999 शुद्ध चांदी से बनाया गया है।

Q5. हाल में रैडिसन ग्रुप ऑफ़ होटल्स ने किस राज्य में अपना पहला होटल खोला ?
A. झारखण्ड
B. राजस्थान
C. छत्तीसगढ़
D. उड़ीसा

Ans:-उड़ीसा

रेडिसन होटल ग्रुप ने उड़ीसा के गोपालपुर में पहला होटल खोला . 100 कमरों वाला यह होटल पद्मा ईस्टर्न होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है और यह 2024 की दूसरी तिमाही में खुलने वाला है। यह स्थान दक्षिणी ओडिशा के सुंदर गोपालपुर समुद्र तट पर स्थित है। यह स्थान बेरहामपुर हवाई अड्डा बस थोड़ी ही दूरी पर ही स्थित है . गोपालपुर एक प्रतिष्ठित पर्यटक, विवाह और आध्यात्मिक स्थल है। यहाँ प्रसिद्ध माँ तारा तारिणी मंदिर से माहुरी कलुआ मंदिर तक, मेहमान क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत स्थित है . यह होटल पुरी और कोणार्क जैसे प्रमुख धार्मिक केंद्रों से मात्र चार घंटे की दुरी पर स्थित है .


Follow us on