28 April 2024 Current Affairs in Hindi|आज का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

Follow us on

इस Post में हम 28 April 2024 Current Affairs in Hindi आगामी सभी प्रकार के परीक्षाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है जैसे: SSC , BPSC , Railway , Banking , UPSC , अग्निवीर Exams आदि. इसलिए आपको पूरी Post को ध्यान से पढ़ना है क्योंकि मै इस पोस्ट को आपके लिए बहुत बारीकी से लिखता हूँ . और Govt job के लिए करंट अफेयर्स की जानकारी अत्यंत आवश्यक है . करंट अफेयर्स से आपको देश-दुनिया की खबर का भी पता चलता रहेगा .

Also Read: 27 April 2024 Current Affairs in Hindi

28 April 2024 Current Affairs in Hindi

Daily Current affairs के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक नजर :

  1. हाल में खान मंत्रालय दो दिवसीय खनिज शिखर सम्मेलन की मेजवानी नई दिल्ली में करेगा .
  2. हाल में चीन ने पाकिस्तान के लिए निर्मित हैंगर श्रेणी की आठ पनडुब्बियों में से पहली का जलावतरण किया.
  3. हाल में बैंक ऑफ इंडिया के एकीकृत पेंशनर्स पोर्टल की शुभारंभ की तथा निम्न पांच बैंक एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक के इस एकल खिड़की से सेवाएं प्रदान करने के लिए साझा किया .
  4. हाल में ग्रीस ने पेरिस 2024 खेलों के आयोजकों को लिए ओलंपिक मशाल सौपें .
  5. हाल में पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने क्रिकेटर युवराज सिंह को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया .
  6. हाल में भारतीय शास्त्रीय नर्तक डॉ. सोनल मानसिंह की नवीनतम पुस्तक ‘ए ज़िगज़ैग माइंड’ पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र द्वारा विमोचन किया गया .
  7. हाल में नीदरलैंड और भारत के बीच ओरल पोलियो टीकों के उत्पादन से जुड़ी साझेदारी पर हस्ताक्षर किया .
  8. हाल में REC कश्मीर के किश्तवाड़ में किरू जल विद्युत परियोजना के लिए 1,869 करोड़ का लोन देने पर सहमत हुए .
  9. हाल में केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी. रविशंकर के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाया .
  10. छात्रों की कम्युनिकेशन स्किल्स को विकसित करने जैसे तमाम पहल शामिल करते हुए हाल में बीबीए के लिए नया मॉडल करिकुलम फ्रेमवर्क लॉन्च की गई .
  11. हाल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना 51वां जन्मदिन 24 अप्रैल को मनाया .
  12. हाल में फ्रांस में आयोजित 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के छात्र चिदानंद नाइक की फिल्म “सनफ्लॉवर्स वेयर फर्स्ट वन्स टू नो” को ‘ला सिनेफ’ प्रतिस्पर्धी खंड में लिए नॉमिनेट किया गया .
  13. हाल में हिमाचल प्रदेश के गांवों में ठिरशू मेले का आयोजन किया गया .
  14. हाल में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) ने सहयोगात्मक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया .
  15. हाल में एयर इंडिया ने जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज (ANA) के साथ कोडशेयर साझेदारी की है।

Follow us on

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.