17 April 2024 Current Affairs in Hindi|आज का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

Follow us on

17 April 2024 Current Affairs in Hindi|आज का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: हाल में लॉरेंस वोंग किस देश के नए प्रधानमंत्री बने ?हाल में साउथ के किस अभिनेता को चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है?हाल में टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन बने ?हाल में ब्रिटैन ने पर्यटन के लिए अति खतरनाक देश किसे कहाँ है ? वर्ल्ड हीमोफिलिया डे हर साल कब मनाया जाता है ?

इस Post में हम 17 April 2024 Current Affairs in Hindi आगामी सभी प्रकार के परीक्षाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है जैसे: SSC , BPSC , Railway , Banking , UPSC , अग्निवीर Exams आदि. इसलिए आपको पूरी Post को ध्यान से पढ़ना है क्योंकि मै इस पोस्ट को आपके लिए बहुत बारीकी से लिखता हूँ . और Govt job के लिए करंट अफेयर्स की जानकारी अत्यंत आवश्यक है . करंट अफेयर्स से आपको देश-दुनिया की खबर का भी पता चलता रहेगा .

Also Read: 16 April 2024 Current Affairs in Hindi 

Q1. हाल में लॉरेंस वोंग किस देश के नए प्रधानमंत्री बने ?Lawrence wong become the new PM of which country ?
A. ताइवान
B. कोरिया
C. सिंगापुर
D. इनमे से कोई नहीं
Ans:-सिंगापुर
लॉरेंस वोंग सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री बने . सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने इस्तीफा दे दिया . लॉरेंस वोंग इससे पहले सिंगापुर के उप प्रधान मंत्री थे . सिंगापुर के पहले प्रधान मंत्री ली कुआन यू थे .
  • सिंगापुर के राष्ट्रपति: थर्मन शनमुगरत्नम
  • सिंगापुर की राजधानी राजधानी: सिंगापुर सिटी
  • सिंगापुर की मुद्रा: सिंगापुर डॉलर


Q2. हाल में साउथ के किस अभिनेता को चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है?
A. चिरंजीवी
B. रजनीकांत
C. आलू अर्जुन
D. रामचरण

Ans:-रामचरण

साउथ के सुपरस्टार राम चरण को चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. रामचरण को यह सम्मान फिल्म इंडस्ट्री में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए वेल्स यूनिवर्सिटी के द्वारा दिया गया है. रामचरण खुद इस ग्रेजुएशन सेरेमनी में चीफ गेस्ट भी थे।

17 April 2024 Current Affairs in Hindi

Q3. हाल में टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन बने ?
A. विराट कोहली
B. सुरेश रैना
C. आर आश्विन
D. रोहित शर्मा

Ans:-रोहित शर्मा

रोहित ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के यह मुकाम हासिल किया है . इस प्रकार रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.अब तक रोहित शर्मा ने 432 टी20 मैचों में 502 छक्के लगाए हैं.

Q4. हाल में ब्रिटैन ने पर्यटन के लिए अति खतरनाक देश किसे कहाँ है ?
A. अफगानिस्तान
B. सीरिया
C. ईरान
D. पाकिस्तान

Ans:-पाकिस्तान

ब्रिटेन के विदेश राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय ने पाकिस्तान को अपने नागरिकों के लिए यात्रा की दृष्टि से अत्यंत खतरनाक देशों की सूची में शामिल किया है . ब्रिटैन ने निम्न देशों को काली सूची में शामिल किया है : अफगानिस्तान, बर्किना फासो, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, चाड, हैती, इराक, इजरायल, लेबनान, लीबिया, माली, नाइजर, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सोमालीलैंड, दक्षिणी सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और यमन के नाम हैं।

Q5. वर्ल्ड हीमोफिलिया डे हर साल कब मनाया जाता है ?World Hempphilia Day when celebrated every year ?
A. 15 जनवरी
B. 20 फरवरी
C. 13 मार्च
D. 17 अप्रैल

Ans:-17 अप्रैल

17 अप्रैल को पूरी दुनिया भर में वर्ल्ड हीमोफिलिया डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है ताकि लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके . हीमोफीलिया बहुत खतरनाक बीमारी है इस बीमारी ब्लीडिंग बहुत ज्यादा होता है . हीमोफीलिया के मरीजों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है.

Q6. हाल में शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा किस देश के नए प्रधानमंत्री बने ?
A. क़तर
B. सऊदी अरब
C. बांग्लादेश
D. कुवैत

Ans:-कुवैत

शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा कुवैत के नए प्रधान मंत्री बने है .इससे पूर्व प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद सबा अल-सलेम ने इस्तीफा दे दिया है .इससे पहले शेख अहमद के पास विभिन्न मंत्री पदों पर रहते हुए वित्त और सरकार में व्यापक अनुभव प्राप्त है।. कुवैत की मुद्रा यानी कुवैती दीनार (Kuwaiti Dinar) दुनिया की सबसे महँगी और ताकतवर मुद्रा है। इसका मतलब प 263.41 भारतीय रुपये के बराबर 1 दीनार की कीमत है .

Q7. केंद्र के ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम को लागू करने में कौन राज्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया ?
A. गुजरात
B. महाराष्ट्र
C. उत्तर प्रदेश
D. मध्यप्रदेश

Ans:-मध्यप्रदेश

केंद्र सरकार के ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम (जीसीपी) को लागू करने में मध्यप्रदेश शीर्ष सीजन पर है केन्द्र के ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम (GCP) को लागू करने में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य है। जीसीपी ने पिछले दो महीनों में 10 राज्यों में 4,980 हेक्टेयर को कवर करते हुए 500 से अधिक भूमि पार्सल में वृक्षारोपण को मंजूरी दी है।

Q8. हाल में लोंगटे महोत्सव किस राज्य में मनाया गया ?
A. नागालैंड
B. मणिपुर
C. असम
D. अरुणाचल

Ans:-अरुणाचल

लोंगटे त्यौहार को अरुणाचल प्रदेश में मनाई जाती है . इस महोत्सव को न्यिशिस जनजाति द्वारा मनाया जाता है . यह एक अनोखा आदिवासी त्यौहार है। इस त्यौहार में इसमें जानवरों की बलि शामिल नहीं दी जाती है। यह एकमात्र त्यौहार है जो कि आयोजन के दौरान या उसके बाद जानवरों की हत्या पर रोक लगाता है।और सजावट के लिए इस त्यौहार में सजावटी सफेद पंखों और बांस के फूलों से सजाया जाता है.


Follow us on