16 April 2024 Current Affairs in Hindi|आज का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

Follow us on

16 April 2024 Current Affairs in Hindi|आज का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

इस पोस्ट में हम 16 April 2024 Current Affairs in Hindi आगामी सभी प्रकार के परीक्षाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है जैसे: SSC , BPSC , Railway , Banking , UPSC , अग्निवीर Exams आदि. इसलिए आपको पूरी Post को ध्यान से पढ़ना है क्योंकि मै इस पोस्ट को आपके लिए बहुत बारीकी से लिखता हूँ . और Govt job के लिए करंट अफेयर्स की जानकारी अत्यंत आवश्यक है . करंट अफेयर्स से आपको देश-दुनिया की खबर का भी पता चलता रहेगा .

Also Read: 14 April 2024 Current Affairs in Hindi 

Q1. हाल में फिनटेक कंपनी भारतपे ने पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया ?
A. सुहैल समीर
B. रजनीश कुमार
C. नलिन नेगी
D. इनमे से कोई नहीं

Ans:-नलिन नेगी

Bharatpay ने अपने अंतरिम मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी नलिन नेगी को पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदोन्नत करने की घोषणा की है . नलिन नेगी सीईओ सुहैल समीर के स्थान लेंगे . नलिन नेगी के पास फिनटेक और बैंकिंग क्षेत्र में 28 वर्षों से अधिक का अनुभव है। और वह 2022 से ही भारतपे से जुड़े हुए है .

Q2. दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की लिस्ट में दिल्ली का IGI एयरपोर्ट को किस रैंक पर है ?
A. 9वाँ
B. 10वाँ
C. 20वाँ
D. 25वाँ

Ans:-10वाँ

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के द्वारा जारी एक वर्ल्ड रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा व्यस्त रहने के मामले में दसवें स्थान पर है यानि दिल्ली एयरपोर्ट 2023 के लिए दुनिया के सबसे 10 व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में शामिल हुआ है। जबकि दुबई और डलास हवाई अड्डे क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।अमेरिका का हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इस सूची में सबसे ऊपर है।दिल्ली के IGI एयरपोर्ट ने साल 2023 में 7.22 करोड़ से अधिक यात्रियों ने यात्रा की और 10 वां स्थान प्राप्त किया . जबकि साल 2022 में हवाई अड्डा नौवें स्थान पर था।

16 April 2024 Current Affairs in Hindi

Q3. विश्व आवाज दिवस’ प्रतिबर्ष कब मनाया जाता है ?World Voice Day when celebrated every tear?
A. 20 जनवरी
B. 24 फरवरी
C. 10 मार्च
D. 16 अप्रैल

Ans:-16 अप्रैल


Follow us on